/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/12/34-digvijay-singh-5-32.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का फाइल फोटो.
आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने वाले बयान पर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं वहीं ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा जी' वाले दिग्विजय सिंह ने अपने अध्यक्ष का बचाव किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने पुराने बयान पर कहा है कि रवि शंकर प्रसाद जी अगर हाफ़िज़ सईद को हाफ़िज़ सईद “जी” कहें तो मीडिया शांत चुप और रवि शंकर प्रसाद जी देश भक्त. मैंने ओसामा बीन लादेन को व्यंग्य में ओसामा जी कह दिया तो मैं देश द्रोही हूँ, पाकिस्तान परस्त हूँ. कितना अन्याय करोगे?
रवि शंकर प्रसाद जी अगर हाफ़िज़ सईद को हाफ़िज़ सईद “जी” कहें तो मीडिया शांत चुप और रवि शंकर प्रसाद जी देश भक्त. मैंने ओसामा बीन लादेन को व्यंग्य में ओसामा जी कह दिया तो मैं देश द्रोही हूँ पाकिस्तान परस्त हूँ. कितना अन्याय करोगे? https://t.co/ASnW4HTL2B
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 12, 2019
उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर वाराणसी में ओसामा बीन लादेन के मारे जाने पर मेरे द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर डाल रहा हूँ. क्या मेरा बयान पाकिस्तान सरकार पर आतंकवादीयों को संरक्षण देने पर व्यंग्यात्मक आरोप नहीं है?
https://t.co/x0cFsLUXcY
मैं एक बार फिर वाराणसी में ओसामा बीन लादेन के मारे जाने पर मेरे द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर डाल रहा हूँ. क्या मेरा बयान पाकिस्तान सरकार पर आतंकवादीयों को संरक्षण देने पर व्यंग्यात्मक आरोप नहीं है?— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 12, 2019
बता दें सोमवार को दिल्ली में हुए कांग्रेस बूथ कार्यक्रम में राहुल गांधी जब पुलवामा हमले और मसूद अजहर को लेकर बीजेपी पर वार कर रहे थे तभी उनके मुंह से मसूद अजहर 'जी' निकल गया.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर हमला बोलते-बोलते राहुल गांधी आतंकी मसूद को 'अजहर जी' बोल गए, देखें VIDEO
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद...मसूद अजहर ने... आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे.'
Source : DRIGRAJ MADHESHIA