दिल्ली की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, इन 4 शहरों से होगी शुरुआत

एनएचएम ने 30 लोकेशन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. जिनको मुख्यमंत्री ने रिव्यू मीटिंग में सहमति दे दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, इन 4 शहरों से होगी शुरुआत

फाइल फोटो

दिल्ली की तर्ज पर कमलनाथ सरकार भी मध्य प्रदेश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है. प्रदेश में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत 4 बड़े शहरों से होगी. राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. इसके लिए एनएचएम ने मसौदा भी तैयार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बेटे की करतूत पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- आकाश अभी कच्चा खिलाड़ी है

एनएचएम ने 30 लोकेशन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. जिनको मुख्यमंत्री ने रिव्यू मीटिंग में सहमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 15 अगस्त तक जनता को मोहल्ला क्लीनिक की सौगात मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इन मोहल्ला क्लीनिकों को प्राइवेट डॉक्टर चलाएंगे. जिनमें मरीजों को मुफ्त में इलाज मिलेगा. डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए NHM ने इंटरव्यू भी शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ की OSD प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज, धमकाने का आरोप

News State से खास बातचीत में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि यह सरकार का एक अच्छा प्रयास है और इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. हालांकि डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी को भी पूरा कर लिया जाएगा.

यह वीडियो देखें- 

mohalla clinic mohalla clinic news madhya-pradesh cm kamalnath
      
Advertisment