दीपक बाबरिया का मध्य प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा, मुकुल वासनिक को मिली जिम्मेदारी

मुकुल वासनिक को केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के प्रभार के अलावा अब मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभार भी सौंप दिया गया.

मुकुल वासनिक को केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के प्रभार के अलावा अब मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभार भी सौंप दिया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
pjimage  10

Mukul Wasnik( Photo Credit : News State)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेता मुकुल वासनिक को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. इससे पहले दीपक बावरिया मध्यप्रदेश के प्रभारी थे. मुकुल वासनिक को केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के प्रभार के अलावा अब मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभार भी सौंप दिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ध्य प्रदेश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में 65 नए केस सामने आए

कांग्रेस महासचिव दीपक बावरिया ने महासचिव पद से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. वे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे थे. पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बावरिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके बाद सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को बावरिया की जगह पर नियुक्त किया है.

बता दें कि मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से काफी समय तक लोकसभा सांसद और मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी के भीतरी संकट के चलते कमलनाथ सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था.

Source : News State

congress rahul gandhi Sonia Gandhi MP
      
Advertisment