logo-image

मध्यप्रदेश : विजय दिवस पर सम्मानित होंगे 1971 के युद्ध में शामिल होने वाले सैनिक

इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा.

Updated on: 13 Dec 2019, 01:10 PM

Bhopal:

16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा. कई प्रतियोगिताएं होंगी तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में प्रशासनिक बदइंतजामी के चलते बारिश में हजारों टन यूरिया हुआ बर्बाद

शहीदों के परिजनों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान की योजना बनाई गई है. इसके अलावा सीएम के संदेश का वाचन होगा. 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के विजय के संबंध में नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा विजय दिवस पर जिला मुख्यालयों पर विजय दिवस दौड़ होगी.