मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की यह संख्या बढ़कर 657 पर पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. इनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें इंदौर से हैं. इनके अलावा, भोपाल में चार, उज्जैन में 6, खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई. मध्यप्रदेश देश में ऐसा दूसरा राज्य बन गया है. जहां मौत का आंकड़ा 50 के पार चला गया है. महाराष्ट्र में 160 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें भी सिर्फ मुंबई में ही 100 लोगों की जान गई.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 558, प्रदेशवासियों को मिलेगी टेलीकंसल्टेशन
उधर, लॉकडाउन के पार्ट- एक का आज आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कोरोना महामारी पर देश के चौथे संदेश में कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाता है. वहीं, 20 अप्रैल तक हर कस्बे को बारीकी से परखा जाएगा और फिर आगे की रियायत देने पर विचार किया जाएगा. देशभर में पहले लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लगाया गया था. कोरोना संक्रमण प्रदेश के 24 जिलों तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बारे में आगाह कर चुके हैं. सीएम का कहना था कि हम संक्रमण रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आने वाला समय कैसा होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी, संक्रमित बढ़ेंगे
दिल्ली भेजे गए 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट रविवार को नहीं आई. आशंका है कि रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा होगा. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने संभावना जताई है कि 500 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है. राहत की बात यह है कि ये सब उन लोगों के सैंपल हैं, जो पहले से ही क्वारैंटाइन हाउस या अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में इन लोगों से संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है.
Source : News State