logo-image

उज्जैन में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के पिता के साथ कुछ ऐसा हुआ कि शादी का घर मातम में बदल गया

राघवी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि जगोटी गांव में आज सुबह विक्रम और गोवर्धन सिंह के पुत्रों के विवाह के उपलक्ष्य में घर के लोग माता पूजन के लिये मंदिर जा रहे थे

Updated on: 13 Nov 2019, 09:57 PM

उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर राघवी थानाक्षेत्र के एक गांव में विवाह के उपलक्ष्य में किये गये कथित हर्ष फायर की चपेट में आने वाले दूल्हे के पिता की मौत हो गई. राघवी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि जगोटी गांव में आज सुबह विक्रम और गोवर्धन सिंह के पुत्रों के विवाह के उपलक्ष्य में घर के लोग माता पूजन के लिये मंदिर जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान 12 बोर की बंदूक से एक हर्ष फायर किया गया और इस हर्ष फायर की गोली लगने से दूल्हे के पिता विक्रम सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये जहां से अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी . चौहान ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर सम्बधितों से पूछताछ कर रही है. शव का पोस्टमार्टम उज्जैन के जिला चिकित्सालय में करा के परिजन को सौंप दिया गया है.