उधार की रकम के बदले सूदखोर ने लूट ली महिला की इज्जत, पीड़िता पहुंची थाने

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उधार की रकम के बदले सूदखोर ने लूट ली महिला की इज्जत, पीड़िता पहुंची थाने

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सूदखोर या यूं कहें हैवान ने उधार की रकम के बदले महिला की इज्जत लूट ली. इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने महिला से इज्जत का सौदा करने का प्रस्ताव भी दिया. यह पूरा मामला ग्वालियर के सिंकदर कंपू का है.

यह भी पढ़ें- बाबा बैराग्यानंद गिरी को नहीं मिली जलसमाधि लेने की अनुमति

Advertisment

दरअसल, पीड़ित महिला का पति काफी बीमार था. जिसके इलाज के लिए उसने उस व्यक्ति से 20 हजार रुपये का कर्ज लिया था. 5 महीने के बाद आरोपी की नियत बिगड़ने लगी और उसने महिला से 20 रुपये के कर्ज के बदले 12 गुना यानी ढाई लाख रुपये की मांग की. महिला ने जब इतना पैसा देने के इनकार किया तो उसने महिला के साथ बलात्कार किया.

यह भी पढ़ें- जब बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहे लुटेरे तो जाते-जाते कर दिया ऐसा काम

साथ ही आरोपी ने उधार की रकम के बदले महिला से इज्जत का सौदा करने का प्रस्ताव दिया. उसने महिला से पत्नी की तरह रहने को कहा. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत के लिए महिला ने अपनी हिम्मत जुटाई और पुलिस थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया.

यह वीडियो देखें- 

rape gwalior rape Gwalior madhya-pradesh
Advertisment