MP: रफ्तार से आई मौत.. ट्रक की टक्कर से ऑटो चूर-चूर, मौके पर 7 ने तोड़ा दम

Damoh Road Accident: दमोह में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां मंगलवार को तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Damoh road accident2

मध्य प्रदेश के दमोह में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर हुई है. यहां मंगलवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू  ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisment

बताया जा रहा है कि ऑटो के अंदर 10 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में लिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भी भेज दिया है.

हादसे में चकनाचूर हुआ ऑटो

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी थी. इसी वजह से ऑटो पलट गया और हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. मतृकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया.

नशे में था ड्राइवर

मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था. दुर्घटना के बाद उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी है. फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इलाके में इलाके में चीख-पुकार मच गई. दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ट्रक में फंसे ऑटो को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया गया.

घायलों को जबलपुर किया रेफर

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में ऑटो चालक भी शामिल है. फिलहाल, मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है.

mp latest news MP News mp road accident mp breaking news Damoh Accident
      
Advertisment