एमपी में बनेगी 'गौ कैबिनेट', ये 5 मंत्रालय होंगे शामिल

प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे.

प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
First Meeting of Cow Cabinet on Sunday

एमपी में बनेगी 'गौ कैबिनेट'( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक और बड़ा एलान किया है. शिवराज सरकार प्रदेश में 'गौ कैबिनेट' बनाने जा रही है. इस कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे राज्य के आगर मालवा में बनाए गए गौ अभ्यारण्य में आयोजित की जाएगी. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने बुधवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा- प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

MP CM Shivraj Singh Chouhan Cow Cabinet गौ कैबिनेट शिवराज सिंह चौहान madhya-pradesh Rural Development Shivraj Singh Chouhan
Advertisment