एमपी में हरिदेव होंगे पहला कोरोना टीका लगाने वाले शख्स, PM मोदी करेंगे बात

मध्य प्रदेश में 16 जनवरी सुबह 9 बजे से कोरोना टीका की शुरुआत होगी. इसमें सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स यानि की स्वास्थ्यकर्मी,  पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा.

मध्य प्रदेश में 16 जनवरी सुबह 9 बजे से कोरोना टीका की शुरुआत होगी. इसमें सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स यानि की स्वास्थ्यकर्मी,  पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
MP: हरिदेव होंगे कोरोना टीका लगाने वाले पहले शख्स

MP: हरिदेव होंगे कोरोना टीका लगाने वाले पहले शख्स( Photo Credit : गूगल फोटो)

मध्य प्रदेश में 16 जनवरी सुबह 9 बजे से कोरोना टीका की शुरुआत होगी. इसमें सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स यानि की स्वास्थ्यकर्मी,  पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा. एमपी में पहला कोरोना टीका हरिदेव नाम के शख्स को लगाया जाएगा, जो फिलहाल जेपी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं. हरिदेव ने बताया कि सबसे पहले टीका लगवाने के लिए उन्होंने अपने परिवार को बहुत मनााया तब जाकर वो माने. उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले टीका लगवाने की उन्हें बहुत खुशी है. ये खुशी तब और बढ़ जाएगी जब वो टीका लगाने के बाद पीएम मोदी से बात करेंगे.

Advertisment

और पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने दोनों वैक्सीन को बताया सुरक्षित, बताई ये अहम बातें

दुनिया का सबसे बडा टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरु हो रहा है. मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है. वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाने का प्रयास है. यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान भी होगा जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की है.

राजधानी के जेपी अस्पताल के सुरक्षा कर्मी हरिदेव का पहला टीका लगाए जाने के लिए चयन किया गया है. हरिदेव कहते है कि यह उनका सौभाग्य है कि पहला टीका उन्हें लगाया जा रहा है. यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है. लोगों को वे जागृत कर रहे है कि टीका अवश्य लगवाएं. प्रधानमंत्री मोदी भी हरिदेव शनिवार को संवाद करने वाले हैं.

हरिदेव शुक्रवार को भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को मास्क का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आह्वान करने में लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh coronavirus कोरोनावायरस corona-vaccine corona-vaccination-day coronavaccinationday मध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीन vaccine कोरोना टीका वैक्सीन Haridev
      
Advertisment