logo-image

एमपी में बच्चों के लिए 'मामा' शिवराज की सौगात, छात्रों के खाते में डाले 137 करोड़ 66 लाख रुपए

मध्य प्रदेश के बच्चों को मामा शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में राहत देते हुए उन्हें एक बड़ा सौगात दिया हैं. दरअसल, सीएम शिवराज ने राज्य के बच्चों के खाते में 137.66 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की हैं.

Updated on: 21 Aug 2020, 08:22 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के बच्चों को मामा शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में राहत देते हुए उन्हें एक बड़ा सौगात दिया हैं. दरअसल, सीएम शिवराज ने राज्य के बच्चों के खाते में 137.66 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की हैं. गुरुवार को एमपी सरकार ने कक्षा 1 से 8वीं तक के 56 लाख 80 हजार बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के 137 करोड़ 66 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए हैं.  वहीं मिड डे मील बनाने वाले 2 लाख 10 हजार रसोइयों के लिए भी 42 करोड़ रूपए भेजे गए हैं. 

और पढ़ें: एमपी में ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को आ रही हैं कई परेशानियां

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किकोरोना काल में स्कूल बंद हैं और आगे कब खुलेंगे यह अभी बताया नहीं जा सकता. सरकार ने बच्चों की पढ़ाई की ऑनलाइन और रेडियो कार्यक्रमों के ज़रिए व्यवस्था की है. इसके साथ ही कक्षा 1 से 08 तक के बच्चों के मिड डे मील के लिए उनके घर पर ही खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा भत्ते का पैसा भी उनके खातों में भिजवाया जा रहा है.

सीएम शिवराज ने कोरोनाकाल में छात्रों के हौसलाअफजाईं के लिए एकलव्य का उदाहारण भी दिया. उन्होंने कहा कि  एकलव्य पढ़ाई करने गुरुकुल नहीं जा सका तो उसने अपने गुरु की मिट्टी की मूर्ति बनाकर धनुष विद्या का अभ्यास किया और श्रेष्ठ धनुर्धर बन गया. इसी  प्रकार आप भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो क्या हुआ. घर पर बैठकर ही एकाग्रता से पढ़ाई करो.आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. पढ़ाई का सामान आपके पास ऑनलाइन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही मोबाइल पर शिक्षक आपके प्रश्नों के उत्तर भी देंगे.

बता दें कि एमपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. बीते 24 घंटो में 1142 की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, अब तक 1171 मरीजों की मौत हुई है, जबकि अस्पताल से स्वस्थ हेाकर घरों केा 37 हजार 540 घरों को जा चुके हैं . स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में मरीजों की संख्या में बीते 2 घंटों में 1142 की बढ़ोत्तरी के साथ कुल संख्या 49 हजार 493 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 189 मरीज मिले हैं और यहां कुल संख्या 10 हजार 559 हो गई है. भोपाल में 162 मरीज मिले है और कुल संख्या 8848 हो गई है.

राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत होने से यह संख्या 1171 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 37 हजार 540 मरीज स्वस्थ होकर घरों को पहुंच चुके हैं. वर्तमान में 10 हजार 782 मरीज सक्रिय है.