logo-image

कोरोना वायरसः दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की शिवराज ऐसे करेंगे मदद

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में मध्य प्रदेश के कई मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन खत्म होने से पहले वह वापस नहीं लौट सकते हैं.

Updated on: 15 Apr 2020, 01:30 PM

भोपाल:

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में मध्य प्रदेश के कई मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन खत्म होने से पहले वह वापस नहीं लौट सकते हैं. ऐसे में अब उनकी मदद करने का फैसला लिया गया है. ऐसे मजदूरों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का फंड जारी किया जा रहा है. यह पैसे सीधे उन मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे. इससे वह जहां हैं वहीं निकाल सकेंगे.

23 मार्च तक नहीं थी कोई लैब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 23 मार्च तक कोरोना वायरस की जांच के लिए एक भी लैब मौजूद नहीं थी. अब राज्य में 9 लैब में इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा कुछ सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भी भेजा जा रहा है. इस कारण मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.