मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 154, एक आईएएस भी संक्रमित

अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में मरीजों की संख्या 112, भोपाल में 9, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, शिवपुरी व ग्वालियर में दो-दो, खरगोन

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
1800x1200 coronavirus 1

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब यह आंकड़ा 154 तक पहुंच गया है. एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में मरीजों की संख्या 112, भोपाल में 9, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, शिवपुरी व ग्वालियर में दो-दो, खरगोन व छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज का नमूना पॉजिटिव आया है. अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें इंदौर में पांच, उज्जैन में दो और एक खरगोन में एक शामिल है.

Advertisment

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने शुक्रवार की रात को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 127 हो गई है. स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनका बुखार भी उतर गया है, वे पूर्णत: स्वस्थ्य हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में रखा गया है, वे दो दिन और अस्पताल में रहेंगे.

यह भी पढ़ें-सावधान : 25 साल के युवा की मौत के बाद अब छोटे बच्चों में भी दिखा कोरोना का संक्रमण

गोविल ने आगे बताया कि जब चिकित्सक संबंधित अधिकारी को घर जाने की सलाह देंगे, उसके बाद ही वह घर आएंगे. भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डॉ. सुधीर डेहरिया के मुताबिक, राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 9 हो गई है. आज 90 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें एक पॉजिटिव व 89 निगेटिव हैं.

Source : News State

bhopal IAS corona
      
Advertisment