Advertisment

इंदौर में तेजी से फैल रहा कोरोना, संक्रमित मरीजों को आंकड़ा हजार के पार

इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है. राज्य में शुक्रवार को आए 159 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है. वहीं नौ नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 92 हो गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Indore

इंदौर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है. राज्य में शुक्रवार को आए 159 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है. वहीं नौ नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 92 हो गया है.

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाएगी वापस

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है. इंदौर में मरीजों की संख्या 1029 पर पहुंच गई है. वहीं भोपाल में 360, जबलपुर में 31, उज्जैन में 102, मुरैना में 16, खरगोन में 61, बड़वानी में 24, विदिशा 13, होशंगाबाद 26, खंडवा 35, देवास 22, रतलाम 12, धार में 36, रायसेन में 26, मंदसौर आठ व आगर मालवा में 11, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर, श्योपुर व छिंदवाड़ा में चार-चार, अलिराजपुर में तीन, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो, बैतूल में एक व अन्य राज्य से आए तीन मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में कोहराम, जुलाई तक क्रिकेट पर लगाई गई रोक

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 92 हो गया है. अब तक इंदौर में 55, भोपाल में नौ, उज्जैन में 11, खरगोन व देवास में छह-छह मौतें हुई हैं. अब तक 210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 82 हैं. वही भोपाल में 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Source : News State

corona-virus Indore
Advertisment
Advertisment
Advertisment