मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज साढ़े 7 हजार के पार, अब तक 321 मौतें

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 192 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,453 हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 192 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,453 हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  18

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर साढ़े सात हजार को पार कर गई है. वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 321 हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 192 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,453 हो गई. इंदौर में 78 नए मरीज सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3260 हो गई है. राजधानी में भोपाल में मरीजों की संख्या 1373 तक पहुंच गई है. इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 639 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बारिश-आंधी से 7 लोगों की मौत, 3 जिलों में विद्युत आपूर्ति ठप

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में बीते 24 घंटों में आठ मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 321 हो गई है. अब तक इंदौर में 122, भोपाल में 51 और महाकाल की नगरी उज्जैन में 54 संक्रमित लोग काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं अब तक कुल 4050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal MP Shivraj
      
Advertisment