logo-image

मध्य प्रदेश में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1854 नये केस सामने आए हैं. जबकि 63 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी. इस दौरान कुल 5706 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 34 हज़ार 322 है.

Updated on: 29 May 2021, 03:19 PM

highlights

  • आगर मालवा जिले में कोरोना का कोई नया मरीज़ नहीं मिला 
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन और जनता को बधाई दी
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1854 नये केस सामने आए हैं

मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलें लगातार घट रहा है. मरीजों की संख्या कम होने के बाद अब जिलों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जीरो पर पहुंचने लगी है. शुक्रवार को जो आंकड़ों सामने आए उनमें देखा गया कि आगर मालवा जिले में कोरोना का कोई नया मरीज़ नहीं मिला. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी और कहा मैं स्थानीय प्रशासन और जनता को बधाई देता हूं. उनके प्रयास और सजगता के कारण अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं. हमें ऐसे ही सावधानी का पालन करते रहना है और ज़िले को कोरोना से मुक्त करना है. अब सिर्फ तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा ज़्यादा बना हुआ है, तीनों शहरों में 100 से ज्यादा नये मरीज़ मिले. 

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1854 नये केस सामने आए हैं. जबकि 63 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी. इस दौरान कुल 5706 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 34 हज़ार 322 है. आज कुल 72 हज़ार 210 लोगों की जांच की गई. अब सिर्फ तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण ज़्यादा बना हुआ है. तीनों शहरों में 100 से ज्यादा नये मरीज़ मिले. भोपाल में 389 और इंदौर में 526 नये कोरोना मरीज़ों की पहचान की गयी. जबलपुर में 103 केस मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या 38327 हो गई है. प्रदेश के दो जिलों इंदौर और भोपाल में ही 100 से अधिक नए केस आए हैं. इंदौर में 533 और भोपाल में 409 नए केस आए हैं. इसके अलावा तीन जिलों जबलपुर (99), सागर (96) और ग्वालियर (51) में 50 से अधिक केस हैं. प्रदेश के 46 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी है. छह जिलों इंदौर (8.1%), भोपाल (7.7%), सागर (7%),  रतलाम (6.1%), अनूपपुर (6.6%) और रीवा में (5.2%) साप्ताहिक पॉजिटिविटी है. प्रदेश की 22813 ग्राम पंचायतों में से 20565 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना अब काबू में होता दिख रहा है. इससे पहले गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 3% से भी कम 2.8% हो गया है. जबकि प्रदेश के दो जिले भोपाल और इंदौर ही ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी आने वाले मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घन्टे में प्रदेश में 1977 नए केस आए हैं. प्रदेश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4% और दिन का पॉजिटिविटी रेट 2.8% था. पिछले 24 घंटों में 6888 मरीज स्वस्थ हुए.