मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
बिहार के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल के बाद इंग्लैंड में कमाल, जड़ा सबसे तेज शतक
यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

मध्य प्रदेश में थम नहीं रहे कोरोना के मामले, अब तक 237 मौतें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4173 से बढ़कर 4426 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 2238 लोग संक्रमण की पीड़ा झेल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4173 से बढ़कर 4426 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 2238 लोग संक्रमण की पीड़ा झेल रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona 4 64

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब लगभग साढ़े चार हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों के दौरान 253 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 237 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4173 से बढ़कर 4426 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 2238 लोग संक्रमण की पीड़ा झेल रहे हैं. राजधानी भोपाल में 900, जबलपुर में 157, महाकाल की नगरी उज्जैन में 274, मुरैना में 25, खरगोन में 97, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 81, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 89, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 57, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 95, सागर में 14, ग्वालियर में 31, नीमच में 45, श्योपुर व भिंड में 10, सतना, रीवा व झाबुआ में सात-सात, सीहोर व सीधी में चार-चार, अलीराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, बैतूल, मंडला, पन्ना व सिवनी में एक-एक व्यक्ति की पहचान अब कोराना पॉजिटिव मरीज की बन गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Video देखकर ऑख भर आएगी : बैल के साथ गाड़ी खींचता दिखा तंगहाल व्यक्ति

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है. अब तक इंदौर में 96, भोपाल में 35, उज्जैन में 45, रायसेन में 9, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8 तथा मंदसौर व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं. अब तक 2,171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सबसे ज्यादा इंदौर में 1046 लोग और भोपाल में 509 कोराना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. ये चाहें तो अपना प्लाज्मा देकर बहुत से लोगों की जान बचा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona MP
      
Advertisment