logo-image

शक के आधार पर चौकी प्रभारी ने ली पुलिसकर्मी की तलाशी-जो मिला, देख कर रह गया दंग

बिलपांक थाना के बिरमावल चौकी प्रभारी को ग्रामीणों की सूचना पर बाइक पर आ रहे पुलिसकर्मी की तलाशी ली जिनसे 1 किलो 600 ग्राम गांजा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.

Updated on: 18 Apr 2020, 09:49 AM

रतलाम:

एक ओर जहां कोरोना के कहर से निपटने में पुलिसकर्मी 24 घण्टों अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक कैलाशचंद्र जमरा अपने साथी के साथ गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया. पुलिस को चकमा देने के लिये पहन रखी थी वर्दी.

बिलपांक थाना के बिरमावल चौकी प्रभारी को ग्रामीणों की सूचना पर बाइक पर आ रहे पुलिसकर्मी की तलाशी ली जिनसे 1 किलो 600 ग्राम गांजा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से सुरक्षा, छत्तीसगढ़ में धारा-144 अब तीन मई तक

जानकारी में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ग्रामीणों से मुख्य सड़क से ना आते हुए कच्चे रास्ते से जाने का रास्ता पूंछा था जिस पर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ और उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया जहां पुलिस रिमांड के आदेश न्यायालय ने दिये.