/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/12/congress-former-mla-11.jpg)
कांग्रेस के दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल( Photo Credit : (फोटो-Ians))
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा, जब दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इन दोनों पूर्व विधायकों में से एक का नाता दिग्विजय सिंह और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के क्षेत्र से हैं. राजगढ़ जिले के कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई और छिंदवाड़ा के सौंसर से पूर्व विधायक रहे अजय चौरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. तीनों नेताओं ने दोनों पूर्व विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
मंडलोई राजगढ़ जिले से विधायक रहे हैं और यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रभाव का माना जाता है. इतना ही नहीं मंडलोई भी सिंह के करीबी रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा के सौंसर से पूर्व विधायक चौरे की गिनती भी कमल नाथ के करीबियों में रही है.
Source : IANS