मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा, जब दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इन दोनों पूर्व विधायकों में से एक का नाता दिग्विजय सिंह और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के क्षेत्र से हैं.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा, जब दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इन दोनों पूर्व विधायकों में से एक का नाता दिग्विजय सिंह और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के क्षेत्र से हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
कांग्रेस के दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस के दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल( Photo Credit : (फोटो-Ians))

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा, जब दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इन दोनों पूर्व विधायकों में से एक का नाता दिग्विजय सिंह और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के क्षेत्र से हैं. राजगढ़ जिले के कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई और छिंदवाड़ा के सौंसर से पूर्व विधायक रहे अजय चौरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. तीनों नेताओं ने दोनों पूर्व विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Advertisment

मंडलोई राजगढ़ जिले से विधायक रहे हैं और यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रभाव का माना जाता है. इतना ही नहीं मंडलोई भी सिंह के करीबी रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा के सौंसर से पूर्व विधायक चौरे की गिनती भी कमल नाथ के करीबियों में रही है.

Source : IANS

मध्य प्रदेश बीजेपी congress कांग्रेस के पूर्व विधायक madhya-pradesh कांग्रेस BJP Congress Former MLA
Advertisment