मध्य प्रदेश के पूर्व नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल प्रस्ताव को लेकर अपने ताजा बयान में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा के बजट सत्र के बाद किया जाना है. वहीं सिंधिया की उपेक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी की उपेक्षा नहीं हो रही. अजीत जोगी, उमंग सिंगार और अन्य लोग जो लोग बीजेपी के बयान का समर्थन करते हैं, आप उनकी मंशा समझ सकते हैं. लार्ज स्केल पर बीजेपी के लोग अन सेटिस्फाई हैं. ई टेंडरिंग, माध्यम घोटालों में फंसे हैं तो छटपटाए हुए हैं, हनी ट्रैप में बीजेपी के भी कुछ लोग हैं. इसलिए जितना चाहें पैसा खर्च करने को तैयार हैं. ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी, हमने सबके काम किए हैं. बिजली से लेकर कृषि क्षेत्र में काम किया है, कौन कहता है कमलनाथ ने काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें- रामबाई का अजब बयान, 'झूठ बोलूंगी नहीं और सच बताउंगी नहीं'
राज्यसभा जाने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे जो करना होगा, आपको बता कर नहीं करूंगा. जिन लोगों के नाम मैंने ट्वीट किया है उन्होंने 15 सालों तक मलाई खिलाई है. संजय पाठक के पिता मेरे मित्र थे, संजय पाठक मेरे मित्र का बेटा है. इसने पैसे ज्यादा कमा लिए हैं तो भटक गया है.
Source : News State