मध्य प्रदेश चुनाव: चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता के पास से निकले, 29लाख 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर स्थित मेघनगर नाके पर त्रिपुरा राइफल के जवानों की सघन चेकिंग के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाअध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन गाड़ी से बड़ी संख्या में रुपए बरामद हुए हैं.

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर स्थित मेघनगर नाके पर त्रिपुरा राइफल के जवानों की सघन चेकिंग के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाअध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन गाड़ी से बड़ी संख्या में रुपए बरामद हुए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश चुनाव: चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता के पास से निकले, 29लाख 50 हजार रुपए

चैकिंग के दौरान कांग्रेस नेता के पास से 29लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर स्थित मेघनगर नाके पर त्रिपुरा राइफल के जवानों की सघन चेकिंग के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन गाड़ी से बड़ी संख्या में रुपए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि चैकिंग के दौरान कांग्रेस नेता के पास से 29लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं. इसके बाद झाबुआ पुलिस सुरेश चंद्र सहित उनके ड्राइवर को पूंछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है. साथ ही पुलिस ने रुपयों की सूचना आयकर विभाग से साझा की है. वहीं इस पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने इन रुपयों को रेलवे में चल रहे उनके टेंडर पर काम कर रहे मजदूरों को बांटने के लिए निकाला था.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने किया आह्वान, 10 साल के खराब तवे की तरह शिवराज सिंह चौहान की सरकार को उखाड़े फेंकें

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें है. हालांकि इनमें से 230 सीटों पर ही चुनाव होते हैं और बाकी सदस्य को नामित किया जाता है. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 166, कांग्रेस को 57, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थी.

Source : News Nation Bureau

congress MP Jhabua District Meghnagar
      
Advertisment