logo-image

नरेंद्र मोदी देश के नौटंकीबाज प्रधानमंत्री और बीजेपी अपराधियों का संगठन, कांग्रेसियों ने बोला हमला

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें नौंटंकीबाज प्रधानमंत्री करार दिया है.

Updated on: 01 Aug 2019, 10:38 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें नौंटंकीबाज प्रधानमंत्री करार दिया है. छिंदवाड़ा के प्रवास पर आए पांसे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिस्कवरी चैनल पर अगले माह प्रसारित होने वाले खास कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बुधवार को कहा कि देश में नौटंकीबाज प्रधानमंत्री हैं, पिछले पांच साल सिर्फ नौटंकी की, उससे पहले कालाधन लाने, हर खाते में 15 लाख की रकम जमा कराने का वादा किया, मगर वह पूरा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- 1400 साल पुरानी कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली, बीजेपी नेता ने कही ये बात

पांसे ने प्रधानमंत्री पर बीते पांच साल में जनता की कमाई से सुख सुविधाओं का उपभोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने बड़े खूबसूरत कपड़े पहने, जनता की कमाई को अपनी सुख-सुविधा में लगा दिया। देश-विदेश का भ्रमण किया, बीते पांच साल में देश और प्रदेश की जनता को कुछ नही मिला। अगर जनता को कुछ मिला तो वह सिर्फ झूठी घोषणाएं और वादे थे,'

वहीं कांग्रेस की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपराधियों का संगठन करार दिया है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़ित युवती और उसके परिजनों के साथ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए ओझा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'देश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। उन्नाव जैसी स्थिति है, जहां साक्षी को मार दिया जा रहा है, रेप और गैंगरेप जैसे मामलों में संलिप्त अपने लोगों को बचाने के लिए। बीजेपी किसी भी हद तक गिरने को तैयार है.'

यह भी पढ़ें- रूस के माउंट एलब्रुस पर लहराएगा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का झंडा

उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी अपराधियों का संगठन है, जहां इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर नीचे तक तमाम ऐसे नेता पाए जाते हैं, जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो कई कारणों से जेल जा चुके हैं। इसलिए इन्हें अपराध से कोई परहेज नहीं है.' बीजेपी के सदस्यता अभियान से ज्यादा लोगों के न जुड़ने की आ रही खबरों पर तंज कसते हुए ओझा ने कहा, 'बीजेपी नेताओं की आपराधिक प्रवृत्ति के कारण जो लोग इस दल और इनकी विचारधारा से जुड़े थे, वे भी अब विचारधारा बदल रहे हैं.'

यह वीडियो देखें-