कंप्यूटर बाबा को भेजा गया एक दिन की पुलिस रिमांड पर, जानें पूरा माजरा

मध्यप्रदेश में नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इंदौर में उनके आश्रम में हथियार मिलने के मामले में एक दिन पुलिस रिमांड पर उन्हें भेजा गया है. उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा. 

author-image
nitu pandey
New Update
coputer baba

कंप्यूटर बाबा को भेजा गया एक दिन की पुलिस रिमांड पर, जानें पूरा माजरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इंदौर में उनके आश्रम में हथियार मिलने के मामले में एक दिन पुलिस रिमांड पर उन्हें भेजा गया है. उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा. 

Advertisment

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उन्हें आधिकारिक काम में बाधा डालने के अन्य मामले में जमानत दी. उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि इंदौर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को जमानत मिलने के बाद पुलिस ने दूसरे मामले में फिर गिरफ्तार कर लिया था. उनपर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और दुर्व्यवहार करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप हैं. इसके साथ ही आश्रम में हथियार मिलने के बाद एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

इसे भी पढ़ें:प्रशांत किशोर बोले, नीतीश कुमार थके हुए नेता, बीजेपी ने किया मनोनीत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम्प्यूटर बाबा को इससे पहले 8 नवंबर को उनके कब्जे वाली सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. तब से ही वे लोक शांति भंग करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की आशंका में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद थे.  12 नवंबर को उन्हें जमानत संबंधी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जमानत मिलने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश कंप्यूटर बाबा Computer Baba arrested again Computer Baba
      
Advertisment