logo-image

एमपी में जनजातीय बहुल इलाकों में खुलेंगे कॉलेज : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कॉलेज खोले जाएंगे

Updated on: 21 Dec 2020, 08:02 AM

सीहोर:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कॉलेज खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई में 65 लाख रुपये की लागत से बनाए गए शासकीय स्नातक महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कि लाड़कुई में अब 30 कमरों का महाविद्यालय भवन बनकर तैयार है.

सीएम नए आगे कहा कि इससे लाड़कुई सहित आस-पास के बच्चों की कॉलेज की पढ़ाई आसान हो जाएगी. अब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सीहोर, नसरूल्लागंज या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शासन जनजातीय बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं देगा.