मध्य प्रदेश में कलेक्टरों ने कमलनाथ सरकार से अपने वाहनों पर बत्ती लगाने के अधिकार मांगे हैं. कलेक्टरों का कहना है कि एसपी और सीएसपी की तरह हमें भी लॉ-एंड ऑर्डर संभालना होता है. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर के लिए गाड़ियों पर बत्ती जरूरी है. अपनी मांग को लेकर कलेक्टरों ने मुख्य सचिव एस आर मोहंती को एक प्रस्ताव भी भेजा है.
यह भी पढ़ेंः समाप्त होने के कगार पर पहुंचीं 40 नदियों को पुनर्जीवित करेगी कमलनाथ सरकार
कमलनाथ सरकार में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश में कलेक्टरों के एसपी के समान अपने वाहनों पर बत्ती लगाने के अधिकार मांग को जायज ठहराया है. सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि कलेक्टरों को भी बत्ती मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में वो मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करेंगे और अगर प्रस्ताव आया तो इस पर चर्चा भी की जाएगी. मंत्री ने यह भी माना है कि बिना बत्ती के कलेक्टर भीड़ में अभद्रता का हिस्सा बन जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः रेत खनन पर कमलनाथ के मंत्री और विधायक आमने-सामने, किसी ने आरोप तो किसी ने दी नसीहत
उन्होंने कहा कि कलेक्टर लॉ एंड ऑर्डर का काम करते हैं और जिले का मजिस्ट्रेट होता है. कई बार कानून व्यवस्था संभालते समय कलेक्टरों के साथ भीड़ में बदसलूकी हो जाती है. ऐसे में सभी कलेक्टरों की मांग जायज है. सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहना है कि अगर उनके पास कलेक्टरों के बत्ती लगाने का प्रस्ताव आएगा तो वो इसके आदेश करेंगे.
यह वीडियो देखेंः