पिता जिला कलेक्टर हैं फिर भी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है बेटी, राज्यपाल ने भी सराहा

जिलाधिकारी पंकज की बेटी पंखुड़ी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है.

जिलाधिकारी पंकज की बेटी पंखुड़ी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पिता जिला कलेक्टर हैं फिर भी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है बेटी, राज्यपाल ने भी सराहा

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी व कटनी के जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन समाज के उन बड़े और अमीर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं, जो अपने बच्चों को निजी और बड़े नाम वाले स्कूलों में पढ़ाने को अपनी शान समझते हैं. जिलाधिकारी पंकज की बेटी पंखुड़ी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है. जिलाधिकारी की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि, युवा पीढ़ी से किया ये आह्वान

पंकज का कहना है, 'पंखुड़ी जिस आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है, उस केंद्र के अलावा आसपास के चार-पांच केंद्र किसी प्ले स्कूल से कम नहीं हैं. जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं तो स्थितियां अपने आप सुधर जाती हैं, आप भी नजर रखते हैं. कोई कमी होती है तो उसमें सुधार लाने के लिए टोकते भी हैं.'

पंकज की इस पहल को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सराहा है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है, 'लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं, उनके आचरण का समाज पालन करता है. कर्तव्यों के प्रति आपकी सहजता ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है, आपके इस प्रयास से शासकीय सेवकों का दायित्व बोध बढ़ेगा.'

यह भी पढ़ें- हवाओं का रुख बदलने से मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार

राज्यपाल पटेल द्वारा लिखा गया पत्र रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें राज्यपाल ने आगे लिखा है, 'सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार होगा. आशा है लोक सेवक के रूप में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में संलग्न रहेंगे.'

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Katni News Katni Governor Anandiben Patel anandiben patel katni Collector daughter katni Collector Collector pankaj jain pankaj jain Collector
      
Advertisment