/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/30/shivraj-singh-chouhan-39.jpg)
छात्राओं से बोले शिवराज, मां-बाप को फोन करो चिंता न करें यहां मामा है( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनवायरस (Coronavirus) की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भोपाल में महिला छात्रावास का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हॉस्टल में रह रही छात्रों से बातचीत की. छात्रावास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बेटियों से कोरोना के कारण आ रही समस्याओं के बारे में जाना. इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए.
Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan today visited the women's hostel at Industrial Training Institute (ITI), Bhopal to review preparedness for Coronavirus. pic.twitter.com/plr7uf2G54
— ANI (@ANI) March 30, 2020
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने पर्सनल और रिटेल लोन की ब्याज दर को लेकर किया बड़ा फैसला
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को प्रोत्साहित किया कि कुछ दिन की समस्याएं हैं और हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे. उन्होंने छात्रों से कहा, 'वह अपने घर पर फोन करके माता-पिता को बता दें कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, यहां मामा है.' वहीं छात्राओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके आने से अब हमें कोई चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें: गर्मी शुरू होते ही चमकी बुखार ने पसारे पैर, बिहार में एक बच्चे की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही इंदौर में स्थिति को नियंत्रित करेंगे. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से ‘लक्ष्मण रेखा’ का पालन करने का आग्रह किया, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिया था.
यह वीडियो देखें: