/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/11/amalnath-shivraj-55.jpg)
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं. मेरा भारत कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना और इंडियन कोरोना वाला बयान देना क्या कांग्रेस, कमलनाथ और सोनिया गांधी को शोभा देता है? महासंकट की इस घड़ी में कमलनाथ, आप घटिया राजनीति कर रहे हैं.' सीएम शिवराज ने आगे कहा, 'क्या आपके इस बयान से दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा? क्या देश के सम्मान पर चोट नहीं पहुंचेगी? क्या यह बयान राष्ट्र द्रोह जैसा नहीं है? सोनिया गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेता पर कोई कार्रवाई करेंगी.'
Isn’t this statement seditious? I want to ask Sonia Gandhi if she will take any action against the leader who made such statement: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
— ANI (@ANI) May 23, 2021
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि मार्च और अप्रैल में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें राज्य में हुई हैं. वहीं कमल नाथ के इस दावे को सरकार ने भ्रम और भय फैलाने वाला बताया है.
और पढ़ें: मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस से मचा कोहराम, 600 से ज्यादा मामले आए सामने
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि, "उनके पास जिलों से आंकड़े आए हैं. उसके आधार पर वे कह सकते हैं कि मार्च-अप्रैल के माह में राज्य में एक लाख से ज्यादा मौतें कोरोना से हुई हैं. हमें लाशों को गिनना चाहिए, श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कितनी लाशें पहुंची. इसका कोई रिकार्ड है सरकार के पास. अगर मध्य प्रदेश का यह हाल है तो दुनिया में क्या स्थिति होगी."
उन्होंने आगे कहा कि, "राज्य में मार्च और अप्रैल में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, श्मशान घाट का रिकार्ड बताए सरकार. आंकड़े दबाए जा रहे हैं, इसीलिए तो कोरोना का यह हाल है."