/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/03/shivraj-kamalnath-27.jpg)
Kamalnath And Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (फाइल फोटो))
मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन यहां की सियासत अभी से गर्माई हुई है. सत्ता पार्टी और विपक्ष के बीच हर दिन नया घमासान हो रहा है. जहां कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी विपक्ष पर करारा वार कर रही है.
एक वर्चुअल रैली द्वारा जनसंवाद कर रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कमलनाथ कोरोनावायरस से लड़ने में सक्षम थे? वो मध्य प्रदेश में कोविड-19 की तुलना में ज्यादा बड़ी समस्या है. हमने इस संकट का अच्छी तरह से मुकाबला किया है.
Was Kamal Nath capable of fighting #COVID19? He is a bigger problem in Madhya Pradesh than COVID19. We fought the crisis well: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/dpRngEatCh
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में चले गए थे. जिसके बाद बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई थी. बीजेपी की सरकार ने शुक्रवार को 100 दिन पूरे किए हैं. एक दिन पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया है. 28 मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली है.
और पढ़ें:कुशासन, भ्रष्टाचार से मुक्त प्रगति के पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश : नरेंद्र सिंह तोमर
बता दें कि भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 20,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाला अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 6,25,544 हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है. वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 33,913 मामले और 1,886 मौतें हो चुकी हैं, उत्तर प्रदेश (24,825), राजस्थान (18,662), मध्य प्रदेश (14,106), पश्चिम बंगाल (19,819), हरियाणा (15,509), कर्नाटक (18,016), आंध्र प्रदेश, (16,097), तेलंगाना (18,570) और बिहार (10,471) है.
Source : News Nation Bureau