मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में आगामी तीन मई तक लॉक डाउन रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था.
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के बाद कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज फिर देश का मार्गदर्शन किया है. कोवड-19 को परास्त करने के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया है, हम उस पर चलेंगे. तीन मई तक मध्यप्रदेश में भी लॉक डाउन रहेगा. माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस महामारी से युद्घ जीतेंगे."
यह भी पढ़ें- कोरोना से इंदौर के कब्रिस्तानों में जनाजों की तादात बढ़ने पर उठे सवाल
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने 25 मार्च को 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया था. उसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी. लॉक डाउन को अब तीन मई तक के लिए बढ़ाया गया है.
Source : News State