सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने पर सीएम शिवराज ने दी सफाई, कहा जनता से मिले बिना नहीं रह सकता

मध्य प्रदेश के सीएम शिवाराज सिंह चौहान का एक चुनावी रोड शो के दौरान कथित तौर पर अपने ही सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई दी है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवाराज सिंह चौहान का एक चुनावी रोड शो के दौरान कथित तौर पर अपने ही सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने पर सीएम शिवराज ने दी सफाई, कहा जनता से मिले बिना नहीं रह सकता

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सीएम शिवाराज सिंह चौहान का एक चुनावी रोड शो के दौरान कथित तौर पर अपने ही सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई दी है।

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, मैं 18 घंटे काम करता हूं और आज भी मेरे शरीर के कई नट बोल्ट कसे हुए हैं। जब मेरी सुरक्षा में लगे लोग जनता को मिलने से रोकते हैं तो मैं उन्हें रोकता हूं क्योंकि जनता से मिले बिना मैं नहीं रह सकता।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के धार जिले के सरादपुर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में शिवराज सिंह चौहान सुरक्षाकर्मी के आगे आ जाने पर उन्हें थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आए थे। इसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया।

और पढ़ें: सेना के लिए नए हथियार खरीदेगी सरकार, 3,600 करोड़ की डील पर मुहर

कांग्रेस ने सरकारी अधिकारी को पीटने के आरोप में शिवराज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। वहीं राज्य के गृह मंत्री ने कहा कई बार सुरक्षाकर्मी लोगों को मिलने से रोकते हैं तो हम भी कहते है हट जाओ। शालीनता सीएम के स्वभाव में है वो ऐसा नहीं करेंगे।

और पढ़ें: हाफिज सईद के संगठनों को फंडिंग करने पर होगी 10 साल की जेल: पाकिस्तान

Source : News Nation Bureau

Shivraj Singh Chouhan CM Shivraj slaps Security personnel
Advertisment