राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'
ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र
'मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, इसलिए उनके रिश्ते बिगड़ गए', अंशुला कपूर की वजह से हुआ था बोनी और मोना का तलाक?
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ने 2 महीने में उपभोक्ताओं को 7.14 करोड़ रुपए का रिफंड दिलवाने में की मदद
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
Metro In Dino Review: रिश्तों की अहमियत बताती है अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू
जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेराफेरी के जरिए ऐसे ऑप्शन में कमाया 43,000 करोड़ रुपए का मुनाफा

CM शिवराज कर सकते हैं ग्वालियर व्यापार मेला की शुरुआत, मिलेगी 50 प्रतिशत आरटीओ छूट

शनिवार को ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुर्ई. जिसमें  जिला प्रशासन के तरफ से मेला आयोजन के लिए हरी झंडी दिखा दी गई.

शनिवार को ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुर्ई. जिसमें  जिला प्रशासन के तरफ से मेला आयोजन के लिए हरी झंडी दिखा दी गई.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
cm

CM Shivraj( Photo Credit : File)

शनिवार को ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुर्ई. जिसमें  जिला प्रशासन के तरफ से मेला आयोजन के लिए हरी झंडी दिखा दी गई. इस बैठक में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ग्वालियर व्यापार मेले का उदघाटन कराने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री का यदि जल्द आगमन होता है तो, 10 से पहले भी मेले का शुभारंभ किया जा सकता है.

Advertisment

जिला प्रशासन के तरफ से मेले में कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह की तैयारियां भी की जा रही है. सैलानियों एवं दुकानदारों का मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. साथ ही मेले के सभी गेट पर सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी. मेले में लगातार सैनेटाइजेश किया जाएगा. मेला आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की. बैठक में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, एडीएम किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर, रिंकेश वैश्य आदि मौजूद रहे.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वाहन छूट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की थी. चर्चा में बीते 2 साल की तरह इस साल भी मेले में 50 प्रतिशत आरटीओ छूट दिए जाने की बात रखी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे लेकर सहमति जाहिर कर दी है. मेला प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग ने भी मेले से वाहन खरीदने पर 50 फीसदी आरटीओ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है.

Source : News Nation Bureau

cm-तीरथ-सिंह-रावत CM Shivraj Gwalior trade fair ग्वालियर व्यापार मेला
      
Advertisment