नक्सल प्रभावित बालाघाट में किसानों को दीपावली का तोहफा, 6.69 लाख किसानों को 337 करोड़ का बोनस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के विकास के लिए और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के विकास के लिए और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की.

author-image
Manoj Sharma
New Update
Mahakumh 2025 CM Mohan Yadav Appeal

Mahakumh 2025 CM Mohan Yadav Appeal Photograph: (Social)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के विकास के लिए और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की. यह घोषणा दीपावली से कुछ समय पहले ही आई है, इसलिए इसे क्षेत्र के किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दीपावली की सौगात भी कहा जा रहा है.

Advertisment

मुख्यमंत्री की घोषणा में बालाघाट के करीब 6.69 लाख धान उत्पादक किसानों को 337.12 करोड़ रुपए का बोनस देने की बात कही गई है, जिसे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों से सीधे ट्रांसफर कर दिया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए यह दीपावली के गिफ्ट जैसा है. मध्य प्रदेश के सीएम ने इससे पहले भी धान के लिए प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए तक का बोनस देने की घोषणा की थी.

जिले में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती देने और उनका आधुनिकीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री ने 245 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की है, जिसमें रेल ओवर ब्रिज, सड़कों का निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करना शामिल है.

नियुक्ति पत्र देने की घोषणा भी की

मुख्यमंत्री ने बालाघाट जिले में 4,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा भी की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करने के काम में मदद मिलेगी. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा सहायक के रूप में 850 युवाओं की नियुक्ति से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी. इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए वन्य पशुओं के हमले में किसी की मौत होने पर उसके परिवार को 17 लाख का मुआवजा देने की घोषणा भी की गई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती करने वाले कृषक का उत्थान राज्य और देश की समृद्धि की बुनियाद है. सीएम ने कहा कि जल्द ही गेहूं और सोयाबीन उपजाने वाले किसानों को भी बोनस दिया जाएगा.

CM Mohan Yadav MP CM Mohan Yadav
Advertisment