/newsnation/media/media_files/2024/11/05/4D0waIyyz7II34FJnQFC.jpg)
CM Mohan Yadav
मध्य प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसका ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की मदद से हम प्रावधान कर रहे है कि प्रदेश भर में जोे भी धर्मांतरण करवाएगा, उन लोगों के लिए हमारी सरकार फांसी का प्रवाधान कर रही है.
उन्होंने बताया कि धर्मांतरण और दुराचरण जैसी व्यवस्था के खिलाफ सरकार एक्शन मोड में है. हम अपने समाज में ऐसी कुरीतियों को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के खिलाफ सरकार बहुत कठोर हैं. इसलिए फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "...Our government will not tolerate conversion and misconduct. For criminals or those who are involved in conversion, we will ensure that they get death penalty..."
— ANI (@ANI) March 8, 2025
He also says "On this occasion, a joint event of the three… pic.twitter.com/pu2CpVDsHM
सरकार इन्हें जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहती
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला-फुसलाकर दुराचार करने वाले लोगों को नहीं छोड़ेगी. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.
लाड़ली बहना योजना की राशि भी की ट्रांसफर
इंटरनेशनल वुमन्स डे पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम यादव भी शामिल हुए. इस दौरान, उन्होंने कहा कि ऐसे दुष्कर्मियों को छोड़ा नहीं जाएगा. कार्यक्रम में उन्होंने 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए ट्रांसफर किए. सिंगल क्लिक में मार्च की राशि ट्रांसफर की गई. सरकार ने 1552.73 करोड़ रुपये 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में डाले.
एमपी सीएम ने महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री निर्मला भूरिया, प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवान दास सबनानी मौजूद रहे.
सीएम की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं महिलाएं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा महिला अधिकारियों को सौंपा गया है. सीएम की सुरक्षा का जिम्मा डिप्टी एसपी बिट्टू शर्मा के हाथों में हैं. सीएम की गाड़ी इरशाद अली चला रही हैं. कारकेड के वाहनों का जिम्मा सपना सहित अन्य महिला चालकों के ऊपर है. अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा श्रोत्रिय ओएसडी का जिम्मा संभाल रही हैं. बिंदू सुनील और सोनिया परिहार प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं.