देश का सबसे साफ-सुथरा श्‍ाहर इंदौर ने अब इस मामले में भी सबको पीछे छोड़ा

स्वच्छता में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाले इंदौर अब ट्रैफिक के मामले में भी नंबर वन का खिताब हासिल करने जा रहा है . दरअसल 120 शहरों के ट्रैफिक सर्वे में इंदौर को सबसे बेहतर ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के मामले में 4 नवंबर को नागपुर में नंबर वन की किताब से सम्मानित किया जाएगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
देश का सबसे साफ-सुथरा श्‍ाहर इंदौर ने अब इस मामले में भी सबको पीछे छोड़ा

आईआईएम इंदौर

स्वच्छता में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाले इंदौर अब ट्रैफिक के मामले में भी नंबर वन का खिताब हासिल करने जा रहा है . दरअसल 120 शहरों के ट्रैफिक सर्वे में इंदौर को सबसे बेहतर ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के मामले में 4 नवंबर को नागपुर में नंबर वन की किताब से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisment

दरअसल 25 लाख की आबादी वाले इंदौर शहर में 20 लाख से ज्यादा वाहन बताए जाते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2015 में 5873 सड़क दुर्घटना हुई जो कि सितंबर 2018 तक 2529 रही. जिस में 42.58% की कमी आई. वहीं सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर की बात करें तो वर्ष 2015 में जहां मृत्यु दर का आंकड़ा 444 था . वही सितंबर 2018 तक प्रतिवर्ष मृत्यु का आंकड़ा 245 रहा. जिसमें 26.42% की कमी आई है.

यह भी पढ़ें ः यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का सिवनी मालवा से है विशेष नाता, क्‍या बीजेपी को मिलेगा फायदा

इंदौर यातायात विभाग की बात करें तो प्रति 5000 वाहनों पर यहां एक पुलिसकर्मी है. दिल्ली में 1206 वाहन पर मुंबई में 500 वाहन पर कोलकाता में 366 वाहन पर चेन्नई में 678 वाहन पर हैदराबाद में 1125 वाहन पर बेंगलुरु में 1200 वाहन पर एक पुलिसकर्मी है. इस लिहाज से इंदौर की गणना की गई .

तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने इंदौर को 120 शहरों में बेहतर ट्रैफिक, सड़क दुर्घटनाओं में आई गिरावट और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे मामलों में बेहतर पाया और जिसको लेकर 4 नवंबर 2018 को नागपुर में इंदौर को नंबर वन का अवार्ड दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Indore number one traffic and road safety Cleanest City Of India madhya-pradesh
      
Advertisment