/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/police-crime-195-13.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश में 52 में से 44 जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है और धारा 14 लागू की गई है. इसके अलावा बुधवार 18 दिसम्बर से आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में CAA और NRC का विरोध, 52 में से 44 जिलों में लगी धारा 144
विशेष शाखा ने दिए आदेश
मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष शाखा ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि 'नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के मद्देनजर प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिनांक 18/12/2019 से आगामी आदेश तक समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है. आदेश की कॉपी सभी जिलों के आला पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है. अभी तक मध्य प्रदेश में कहीं भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लॉ एंड आर्डर नहीं बिगड़ा है लेकिन छिटपुट प्रदर्शन हुए हैं.
हाई अलर्ट पर पुलिल बल
इसके अलावा इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर जिन जिलों में पुलिस को खास तौर से अलर्ट पर रहने को कहा गया है, उनमें उज्जैन, इंदौर, भोपाल, देवास, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, सिवनी और अशोक नगर जिले शामिल हैं. इसके अलावा इन सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल को भेजकर तैयार रहने को कहा गया है. वहीं जरूरत पड़ने पर पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भी तैयार रखने को कहा गया है.
Source : News Nation Bureau