चीनी लड़की का आया भारत के लड़के पर दिल, सरहद पार कर ब्याह रचाने आई

चीन (China) की युवती को भारत के नौजवान से प्यार क्या हुआ, वह सरहदों की दीवार को लांघते हुए मध्य प्रदेश के मंदसौर आ पहुंची और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

चीन (China) की युवती को भारत के नौजवान से प्यार क्या हुआ, वह सरहदों की दीवार को लांघते हुए मध्य प्रदेश के मंदसौर आ पहुंची और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
चीनी लड़की का आया भारत के लड़के पर दिल, सरहद पार कर ब्याह रचाने आई

चीनी लड़की का आया भारत के लड़के पर दिल, सरहद पार कर ब्याह रचाने आई( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन (China) की युवती को भारत के नौजवान से प्यार क्या हुआ, वह सरहदों की दीवार को लांघते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर आ पहुंची और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए. इस आयोजन के गवाह बने भारत (India) और चीन से नाता रखने वाले लोग. मंदसौर के सार्थक मिश्रा और चीन की रहने वाली जी ह्याओ के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर वह कब प्यार में बदल गई, उन्हें इस बात का अहसास नहीं हुआ. उसके बाद दोनों ने साथ-साथ जीवन जीने का संकल्प लिया और ब्याह रचाने मंदसौर पहुंचे. यहां रविवार को दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश: भोपाल में राजाभोज हवाईअड्डे पर सुरक्षा में लगी सेंध, सिरफिरे ने हेलीकॉप्टर में की तोड़फोड़

सार्थक मिश्रा कहा कि वह कनाडा के शेरीडोन विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई करने गए थे, वहां जी ह्याओ भी मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं. दोनों का संपर्क हुआ, बीते पांच सालों में वे एक दूसरे के काफी करीब आए और बाद में तय किया कि वे शादी करेंगे.

सार्थक की मां ज्योति ने कहा कि उन्हें यह लग ही नहीं रहा है कि उनकी बहू के परिजन बाहरी हैं. उनका व्यवहार आम भारतीय जैसा ही है. वे इस शादी से काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : शादी में बदली दुल्हन, हुआ जोरदार हंगामा, बारातियों ने कराई FIR 

सार्थक के परिजनों ने कहा, 'जी ह्याओ के माता-पिता अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ भारत आ गए थे. शनिवार को दोनों की मंगनी की रस्म हुई. रविवार सुबह जी ह्याओ और सार्थक विवाह बंधन में बंध गए. चीनी दंपति भारतीय आतिथ्य और रीति-रिवाजों से खुश हैं.'

Source : IANS

madhya-pradesh bhopal Hindi News Today marriage
      
Advertisment