मध्‍य प्रदेश के Chief Secretory बोले-भोपाल का चक्‍कर न लगाए जनता

मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश के Chief Secretory बोले-भोपाल का चक्‍कर न लगाए जनता

मुख्य सचिव मोहंती

मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव मोहंती ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र के वचन पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.किसानों की कर्जमाफी चुनौती है और निश्चित समय अविधि में योजना को अमलीजामा पहनना पहनाना है. गुड गवर्नेन्स भोपाल केंद्रित नहीं बल्कि जिले स्तर और होगा. कलेक्टर्स एसपी जिला स्तर पर समस्याएं सुलझाएंगे.सभी विभागों की छोटी छोटी समस्यायों का समय पर निराकरण होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जानें साल की आखिरी रात मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ क्‍या कर रहे थे

इसके लिए जिला प्रशासन जवाबदेह होगा. काम को लेकर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. संभाग स्तर पर कमिश्नर और DIG से संमय संमय पर SP,कलेक्टर सलाह ले सकता है. उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है वचन पत्र गवर्नेंस का केंद्र होगा .कलेक्टर, SP भोपाल वल्लभ भवन की तरफ नहीं देखेंगे, उन्हें पता है उनकी ड्यूटी क्या है. जनता की आवश्यकता पूरी करना उनकी जिम्मेदारी है. जनता भोपाल में आकर अपने क्षेत्र के बारे में समस्या बताएगी तो ये रिफ्लेक्ट होगा कि जिले में प्रशासन सही नहीं चल रहा है. जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है जनता की समस्या को ठीक करें.

Source : News Nation Bureau

Farmer Debt Kisan Karz mohanti Chief Secretory of Madhya Pradesh
      
Advertisment