मध्य प्रदेश: टॉयलेट के साथ जब दूल्हे की फोटो होगी तभी शादी हो सकेगी

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने अजीबोगरीब शर्त रखी है. शर्त ये है कि अब शादी से पहले दूल्हों को अपने घर के टॉयलेट के साथ फोटो लेकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगानी पड़ेगी.

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने अजीबोगरीब शर्त रखी है. शर्त ये है कि अब शादी से पहले दूल्हों को अपने घर के टॉयलेट के साथ फोटो लेकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगानी पड़ेगी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: टॉयलेट के साथ जब दूल्हे की फोटो होगी तभी शादी हो सकेगी

फॉर्म में लगी फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने अजीबोगरीब शर्त रखी है. शर्त ये है कि अब शादी से पहले दूल्हों को अपने घर के टॉयलेट के साथ फोटो लेकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगानी पड़ेगी. ऐसा करने के बाद ही 51 हजार रुपये मिलेंगे. शादी पूरी हो जाने के बाद भी मैरिज सर्टिफिकेट पर दूल्हे की यही फोटो लगी होगी. इसका उद्देश्य यह है कि दूल्हन के लिए घर में टॉयलेट की व्यवस्था जरूर हो. हालांकि जिन दूल्हों की शआदी होने वाली है उन्हें यह शर्त अटपटी लग रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्याज की कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार गंभीर, अब इतना ही प्याज कर पाएंगे स्टॉक

इस सरकारी शर्त के मुताबिक अगर शादी से पहले टॉयलेट के साथ तस्वीर नहीं भेजी तो काजी भी निकाह नहीं पढ़ेंगे. कई दूल्हों ने इस नियम को माना है और एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी टॉयलेट के साथ तस्वीर भेजी है. घर के शौचालय के साथ सेल्फी भेजने के बाद ही दूल्हों का निकाह हो सका है. 74 दूल्हों ने मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत टॉयलेट के साथ अपनी तस्वीर भेजी है.

यह भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बोले, कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है 

निकाह के लिए जाने वाले कई दूल्हें इससे नाराज हैं. उनका कहना है कि शादी के लिए प्री-वेंडिग फोटो शूट के बारे में तो सुना है लेकिन टॉयलेट के साथ फोटो शूट पहली बार सुन रहे हैं. यह काफी शर्मिंदगी भरा है. शौचालय में खड़े होकर फोटो जरूर ले ली है लेकिन इसमें शर्म लग रही है. उन्होंने कहा कि घर में टॉयलेट है या नहीं इसका वेरीफिकेशन नगर निगम को करना चाहिए था. नगर निगम के कर्मचारी आते, वेरीफाई करते और 51 हजार रुपये देकर चले जाते.

यह भी पढ़ें- मप्र : कांग्रेस विधायक के बेटे पर पुलिस जवानों से मारपीट का आरोप, जांच की मांग 

इस फैसले को कई दूल्हों ने सही बताया है. उनका कहना है कि घर में टॉयलेट है या नहीं इसे लेकर अगर फोटो मांगी जा रही है तो यह कोई गलत नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि यही तस्वीर मैरिज सर्टिफिकेट में भी लगेगी. इससे पहले घर में टॉयलेट है या नहीं बस यह फॉर्म में लिखवाया जाता था.

HIGHLIGHTS

  • विवाह योजना के फॉर्म में लगाना पड़ेगा फोटो
  • टॉयलेट के साथ फोटो न देने पर नहीं मिलेगा लाभ
  • कुछ दूल्हे इस बात से खुश हैं वहीं कुछ इससे नाराज हैं
hindi news madhya-pradesh-news latest-news bhopal-news
      
Advertisment