/newsnation/media/media_files/pFrHLOY9ZD0MG12M15Iy.jpg)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव करने वाला मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली गिरफ्तार हो गया है. कोतवाली टीआई अरविंद कुज़ूर ने अपनी टीम के साथ मंगलवार सुबह उसे पकड़ा है. छतरपुर पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम था.
अब तक 36 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि छतरपुर पुलिस सिटी कोतवाली थाने में पथराव मामले को लेकर एक्शन में है. अब तक कुल 36 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिनमें से 34 को सलाखों के पीछे और दो आरोपी नाजिम चौधरी और मौलाना इरफान चिश्ती पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी की घटना में शामिल होने के बाद फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है.
हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
फिलहाल, पकड़े गए मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस न्यायालय से शहजाद अली की रिमांड मांगेगी. छतरपुर पुलिस फिलहाल मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर निकली है. पुलिस का मानना है कि शहजाद अली से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
हो चुकी है बुलडोजर कार्रवाई
पत्थरबाजी की इस घटना के बाद तुरंत ही प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया था. प्रशासन की टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की करोड़ों की कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. इसके अलावा कोठी में खड़ी दो मंहगी गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया था. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इस प्रशासनिक कार्रवाई का खूब विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: मोबाइल देखने पर मां और बहन ने की पिटाई, थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंचा किशोर
ये है मामला
दरअसल, 21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने थाने पर जमकर पत्थरबाजी की, जिस वजह से थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी लहुलुहान हो गए थे. इसके बाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली और उसके आधार पर 46 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज और 150 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.