/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/cbi-11.jpg)
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने डाली रेड( Photo Credit : News State)
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के मुरैना में ऋण प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में श्रीराम वेयरहाउस और कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना के आवास सहित कई जगहों पर छापे मारे हैं.
Madhya Pradesh: Central Bureau of Investigation is conducting raids at multiple locations in Morena, including at Shriram Warehouse and at the residence of Congress MLA Raghuraj Singh Kansana, on charges of using forged documents for obtaining loans. pic.twitter.com/4LIvFd1JXA
— ANI (@ANI) November 6, 2019
जानकारी के अनुसार बैंकिग धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई की आर्थिक टीम ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं. दस्तावेजों की पड़ताल जारी है. 12 कारों में सवार सीबीआई अधिकारी मंगलावार सुबह मुरैना पुहंचे. टीम को बैंक व वेयरहाउस की मिलीभगत से बड़ी धोखाधड़ी की आशंका है.
अभी तक इन वेयर हाउस के नाम सामने आए हैं. ताजा मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की यह कार्यवाही देश के 78 ठिकानों पर चल रही है. जिसमें कोलकाता, मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के भी कुछ शहर हैं. बताया गया कि धोखाधड़ी का यह खेल काफी समय से चल रहा था.. पूरे देश में सीबीआई द्वारा एक साथ कार्रवाही की गई है.
Source : News Nation Bureau