logo-image

सतना में धरना देने पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

कोलगवां के थाना प्रभारी मोहित सक्सेना ने बुधवार को मीडिया को बताया है कि सिद्घार्थ कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ नई बस्ती में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

Updated on: 08 Apr 2020, 03:59 PM

सतना:

मध्य प्रदेश के सतना जिले में लॉक डाउन के दौरान निषेधाज्ञा 144 का उल्लंघन कर धरना प्रदर्शन करने पर कांग्रेस विधायक सिद्घार्थ कुशवाहा और अन्य सात नामजद के अलावा कई दीगर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है.

कोलगवां के थाना प्रभारी मोहित सक्सेना ने बुधवार को मीडिया को बताया है कि सिद्घार्थ कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ नई बस्ती में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लॉक डाउन है और निषेधाज्ञा 144 लागू है. इन लोगों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जिसके चलते इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Corona virus : इस शहर में अगर कर्फ्यू तोड़ा तो मिलेगी ये सजा

सक्सेना के अनुसार विधायक सिद्घार्थ कुशवाहा व सात अन्य लोग नामजद है जबकि कई अज्ञात हैं. इनके खिलाफ धारा 188, 259, 270 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.