टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में डॉग इंट्री का मामला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में बीते दिनों कुत्तों के घुसने का मामला सामने आया. यहां पर डॉग और टाइगर में सामना हुआ था. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 

पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में बीते दिनों कुत्तों के घुसने का मामला सामने आया. यहां पर डॉग और टाइगर में सामना हुआ था. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
tiger reserve

tiger reserve (social media)

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से बीते दिनों कुत्तों के घुसने का मामला सामने आया था. इसमें डॉग व टाइगर का सामना हुआ था. टाइगर कुत्ते को खदेड़कर भगाने का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पीटीआर पन्ना-मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डारेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने लापरवाह करने वाले लोगों व कर्मचारियों पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बाघ को कुत्तों से खतरा बना

Advertisment

दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे करीब 100 बाघ स्वक्षन्द विचरण कर रहे हैं. जो पीटीआर के कोर एवं बफर क्षेत्र में अपनी टेरेटरी बनाकर घूम रहे हैं. मगर कुत्तों से सावधानी के लिए प्रबंधन भी पीटीआर की सीमा से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्तों की कैनाइन डिस्टेम्पर नामक संक्रमण से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है. मगर बीते दिनों बाघों के कोर एरिया के अंदर कुछ अवारा कुत्ते घुस गए थे. इसकी वजह से बवाल मच गया था. क्योंकि बाघ को कुत्तों से खतरा बना रहा. 

मामले में जांच के निर्देश दिए हैं

यही वजह है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने पीटीआर के कोर में कुत्तों के प्रवेश पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि ललार गांव के  कुछ लोग जंगल कुत्तों के साथ गए थे. इससे कुत्ते पीटीआर के कोर क्षेत्र में प्रवेश कर  गए. बाघ से सामना हो गया. इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित  किया जा रहा है. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.

tiger Newsnationlatestnews Tiger Reserve
Advertisment