logo-image

मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे पर दर्ज हुआ केस, जानें क्यों

सुदीप पटेल पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकी देने का आरोप है.

Updated on: 29 Apr 2019, 11:12 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा में बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. कांग्रेस की शिकायत पर सुदीप पटेल के खिलाफ धारा 294, 506, 509, 120 और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है. सुदीप पटेल पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकी देने का आरोप है.

यह भी पढ़ें- कन्हैया कुमार को लेकर बढ़ी मुश्किल तो दिग्विजय सिंह ने लालू यादव के लिए कही ये बड़ी बात

सुदीप पटेल खिरकिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भी हैं. सुदीप पर आरोप है कि उन्होंने सुखराम बामने को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. बामने का आरोप है कि सुदीप ने उनकी पत्नी को लेकर भी अपशब्द बोले थे. इस बात को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता देर रात शहर कोतवाली पहुंचे और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही उन्होंने सुदीप की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद पुलिस ने सुदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यह वीडियो देखें-