शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. रालामंडल के पास दो कारों में जोरदार टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर हमला, देखें VIDEO
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. साचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. बड़ी मुश्किल से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- बिजली बिल नहीं भरते हैं नेता और अधिकारी, अब ऊर्जा मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान
बताया जा रहा है कि दोनों कार काफी तेज रफ्तार में थीं. इसी बीच दोनों आमने सामने टकरा गईं. आस पास के लोगों ने जब कार के टक्कर की आवाज सुनी तो घटना स्थल पर गए और गाड़ी में फंसे हुए घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. आस पास के लोगों ने हादसे की खबर पुलिस और एंबुलेंस को दी. जिसके बाद मौके पर तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो