logo-image

मध्य प्रदेश : कांग्रेस आज 8 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की कर सकती है घोषणा

गुना से सिंधिया और छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम माना जा रहा तय

Updated on: 20 Mar 2019, 08:49 AM

भोपाल:

लोकसभा का बिगुल बज चुका है. इस बार चनाव सात चरणों में होंगे. चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा. मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट है. इसके लिए नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है. बैठक तीन दिन तक चलेगी. 20 मार्च से 22 मार्च तक बैठक चलेगी. इस बैठक में करीब 10 सीटों पर नाम तय किया जाएगा. नाम फाइनल कर सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (CEC) के पास भेजा जाएगा. इस बैठक में तय होगा कि कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे. गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार के लिए लगभग तय है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए लगभग तय माना जा रहा है. इसके बाद बांकी सीटों पर नाम तय किया जाएगा.


सीट- संभावित उम्मीदवार 

मंदसौर - मीनाक्षी नटराजन 

शहडोल - प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी 

राजगढ़ - दिग्विजय सिंह 

रीवा - सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह 

धार - गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी 

गुना-शिवपुरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया 

रतलाम-झाबुआ- कांतिलाल भूरिया

 छिंदवाड़ा- नकुलनाथ 

सागर- प्रभु सिंह 

होशंगाबाद- शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी 

जबलपुर- विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुबे 

देवास- प्रहलाद टिपानिया 

खरगोन- प्रवीणा बालाराम बच्चन 

खंडवा - अरुण यादव 

सतना - राजेंद्र कुमार सिंह 

सीधी - अजय सिंह 

भोपाल - कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह 

इंदौर - पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर 

उज्जैन - नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय 

बैतूल - पुष्पा पेंद्राम, डा.नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह 

बालाघाट - पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती 

दमोह - रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह 

टीकमगढ़ - आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी 

विदिशा - शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन 

मंडला - गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े 

मुरैना - रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर - सुनील शर्मा, अशोक सिंह, केदार कंसाना 

भिंड - महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार 

खजुराहो - रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी


मौसम अब विमानों की आवा-जाही में रोड़ा नहीं बनेगा. प्रदेश के चार हवाई अड्डों पर ऑटोमैटिक वैदर ऑब्ज़र्वेशन सिस्टम लगेगा. भोपाल,‌ इंदौर, जबलपुर और खजुराहो हवाई अड्डों पर सुविधा मिलेगी. हवा की गति, तापमान, आर्द्रता और कोहरे की सटीक जानकारी सिस्टम देगा.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

होटल की दूसरी मंजिल से कूदी महिला, हालत नाजुक


होटल में अपने आप को पति-पत्नी बतलाकर एक व्यक्ति के साथ महिला जे एम सी होटल में आई थी. होटल जे एम सी की दूसरी मंजिल से महिला कूद गई. रुपेश नाम का युवक अपनी पत्नी से मिलने नीचे गया था. सपना ने होटल की दूसरी मजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. महिला को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि महिला फर्जी आईडी से कमरी लिया था. रूपेश से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह घटना 114 स्किम लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. 

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

पत्नी ने प्रमी के साथ मिलकर की साड़ी कारोबारी हेमंत की हत्या, गिरफ्तार


ग्वालियर में रविवार को हुई साड़ी कारोबारी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी पर ही मामला दर्ज किया गया है. कारोबारी हेमंत जैन की पत्नी प्रीति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षडयंत्र रचा और अपने फ्लैट में ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस को सीसीटीवी में दो आरोपियों के फ्लैट से निकलने के फुटेज मिले थे. जिसके आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके साथ ही उसके प्रेमी मृदुल गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है.