शिवराज सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल

मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने COVID19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने COVID19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने COVID19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लिया था. इसके अलावा राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार समारोह में भी शामिल हुए थे. उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने भोपाल में 24 जुलाई की रात से 10 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. 

Advertisment

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को यहां मीडिया को बताया कि हमने तय किया है कि 24 जुलाई की रात आठ बजे से पूरा भोपाल 10 दिन के लिए लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बाद में मिश्रा ने ट्वीट किया कि भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी. इसलिए भोपाल के सभी लोगों से आग्रह है कि वे ज़रूरी सामानों का इंतजाम दो दिन में कर लें. उन्होंने कहा कि भोपाल में आने-जाने वालों के लिए पहले के लॉकडाउन की तरह ही ई-पास पर ही अनुमति मिल सकेगी. 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan Cabinet Ministersr
Advertisment