Advertisment

मोदी सरकार के बजट पर CM मोहन यादव की आई प्रतिक्रिया, जमकर की तारीफ

Union Budget 2024: सीएम मोहन यादव ने बजट 2024 को 'विकसित भारत का संकल्प' बताया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई पर नियंत्रण की सरकार की मंशा झलकती है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
CM Mohan Yadav

मोहन यादव( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

CM Mohan Yadav on Union Budget 2024: मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने-अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए हैं. सीएम मोहन यादव ने बजट को 'विकसित भारत का संकल्प' बताया है, जबकि कमलनाथ ने इसे 'दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट' करार दिया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बजट को लेकर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे 'विकसित भारत के संकल्प' का प्रतीक बताते हुए कहा, ''जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं.'' वहीं सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी नई छवि बनाएगा. उन्होंने कहा, ''यह बजट मध्य प्रदेश को विकसित भारत के साथ चलने का अवसर देगा. यह बजट राज्य की प्रगति और विकास को एक नई दिशा देगा.''

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने इस बजट की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है. केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है.''

वहीं कमलनाथ ने रोजगार और आयकर छूट के मुद्दों पर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''रोजगार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएं की गई हैं, वह आंख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महंगाई के सामने कुछ भी नहीं है.''

बेरोजगारी और स्थायी नौकरी

इसके अलावा आपको बता दें कि कमलनाथ ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की. केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की.'' 

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार के बजट पर CM मोहन यादव की आई प्रतिक्रिया
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जमकर की तारीफ
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 budget 2024 modi government MOHAN YADAV Budget 2024 news NDA Government BJP Union Budget 2024-25 Budget 2024 expactaions hindi news India Budget 2024 mohan yadav cm budget 2024 expectations Dr. Mohan Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment