मध्‍य प्रदेश : विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने इन चेहरों पर लगाया दांव

मध्‍य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है. सूची में 50 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. माना जा रहा है कि कुछ और सीटों पर पार्टी प्रत्‍याशी उतार सकती है. चुनाव की घोषणा होने से पहले चर्चा थी कि बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है, जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल हो सकती है. हालांकि बात नहीं बनी

मध्‍य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है. सूची में 50 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. माना जा रहा है कि कुछ और सीटों पर पार्टी प्रत्‍याशी उतार सकती है. चुनाव की घोषणा होने से पहले चर्चा थी कि बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है, जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल हो सकती है. हालांकि बात नहीं बनी

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश : विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने इन चेहरों पर लगाया दांव

बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी.

मध्‍य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है. सूची में 50 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. माना जा रहा है कि कुछ और सीटों पर पार्टी प्रत्‍याशी उतार सकती है. चुनाव की घोषणा होने से पहले चर्चा थी कि बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है, जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल हो सकती है. हालांकि बात नहीं बनी और कांग्रेस के रवैये से तंग आकर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. तब मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए महागठबंधन न होने के लिए उसे जिम्‍मेदार ठहराया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस से महागठबंधन के लिए लचीला रवैया अपनाने की नसीहत दी थी. अभी प्रदेश में कांग्रेस और बसपा अकेले-अकेले और समाजवादी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनाव मैदान में है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने दागा 7वां सवाल- मामाजी, बच्‍चों ने क्‍यों किया विश्‍वासघात?

Source : News Nation Bureau

Assembly Election BSP congress madhya-pradesh mayawati Akhilesh Yadav Mahagathbandhan
Advertisment