/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/07/current-38.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक दुखद खबर आ रही है. ऐन दिवाली के दिन एक घर के तीन चिराग बुझ गए. मछली पकड़ने गए तीन भाइयों को मौत ने झपट्टा मार दिया. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
हादसा जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के दुड़गा गांव में हुआ. बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोग गए थे मछली पकड़ने. नाले में करंट लगाकर मछली पकड़ने का उनका आइडिया मौत का कारण बन गया. मछली पकड़ने के दौरान तीनों को करंट लग गया और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ब्राउन शुगर के साथ खंडवा पुलिस ने 3 युवकों को पकड़ा
खंडवा पुलिस ने पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 युवकों को पकड़ा गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 17 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. यह ब्राउन शुगर छोटी-छोटी पूड़ियों में थी. पुलिस अब पता लगा रही है कि यह ब्राउन शुगर इन लोगों के पास कहां से आई . क्या यह युवक खुद नशा करते हैं या नशे के कारोबार का कोई हिस्सा हैं . इनके पास से ब्राउन शुगर के अलावा दूसरे नशीले पदार्थ भी मिले हैं.
खंडवा पुलिस को बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में भी कुछ युवा ब्राउन शुगर का नशा करते हैं और इन्हें लगातार नशे का पदार्थ उपलब्ध भी हो रहा है . मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने खंडवा के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले तीन युवकों को पकड़ा है . इनके पास से ब्राउन शुगर की 50 से ज्यादा छोटी-छोटी पूड़िया मिली है.
Source : News Nation Bureau